Saturday, November 05, 2011
बुंदेलखंड का जटासंकर धाम
आज आपके सामने प्रस्तुत है !बुंदेलखंड का प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल जिसका नाम है !जटासंकर धाम यह बड़ा ही पवित्र धाम है !यहाँ शंकर जी बिराजमान है !और यहाँ तीन छोटे छोटे कुण्ड है ! जिसका जल कभी खत्म नहीं होता !और एक बात यह भी है की इन कुण्ड का जल अलग अलग तापमान पर् रहता है !यह स्थान बुंदेलखंड के मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला के बिजावर तहसील से लघभग १५ किलो मीटर की दूरी पर् है !यहाँ पर् जाने के लिए रोड मार्ग सबसे योग्य साधन है !यह स्थान पर्वत पर् स्थित है ! इस स्थान के बारे में एक जन्शुरुती है !की यह मंदिर डाकू मूरत सिंह ने रात भर में बनवाकर तैयार करवा दिया था !डाकू मूरत सिंह की ऊपर पर्वत पर् समाधि भी बनायीं गयी है !
यहाँ की कुछ फोटो आपके लिए नीचे दे रहा हू!
Sunday, October 23, 2011
दिवाली के इस डांस धमाल का मज़ा जरुर ले यहाँ पर्
आज आपको दिवाली के इस डांस धमाल का मज़ा देने के लिए कुछ इंतजाम किया है !यहाँ पर् यदि आप ब्यस्त है तब भी डांस धमाल का मज़ा ले सकते है बेसक बच्चो के लिए यह बहुत पसंद आएगा !जी हा आज आपको एक ऐसी साईट के बारे में बताने वाला हू जहा पर् जाकर आप खुद अपने चेहरे का डांस करता हुआ चलचित्र बना सकते है वो भी मुफ्त में बस आपको इस साईट पर् जाकर अपनी फोटो अपलोड करना है और आगे जाके दिए गए विकल्प के अनुसार आगे बढना है !बहुत आसान है !
लेबल:
काम की वेबसाइटें
Subscribe to:
Posts (Atom)