Wednesday, June 29, 2011

भारत क्यों है ऐसा


भारत एक ऐसा देश जहा कहा जाता है!की सभी नागरिक समान है !और सभी को सामान अधिकार है !और यहाँ पर् नागरिको के अधिकारों के लिए मोलिक अधिकार भी बनाये गए है !जिनका पालन होता है !और यहाँ पर् शिक्षा का अधिकार प्रत्येक बच्चे को दिया गया है !साथ ही साथ बाल श्रम के विरोध में कानून बनाया गया है!और यहाँ पर् सभी को अपनी बात कहने की स्वतंत्रता है !यह सब कहना है सविधान में लिखे लेखो का!
पर् क्या ऐसा होता है क्या आपको अपनी बात कहने की स्वतंत्रता मिलती है !आपको अपनी बात कहने की स्वतंत्रता तो मिलती होगी पर् सायद अपनी बात कहने के बाद आपको सुरक्षा के लिए भागना पड़ता हो !आज के समय में आपके पास कई ऐसे उदहारण है !जो सविधान के इन लेखो के साथ साथ सरकार की भी पोल खोल रही है!जैसे आजकल पर् आप सोच रहे होगे की इन बातो पर् मीडिया भी जोर क्यों नहीं देता !तो में आपको बता दू आज कल मीडिया भी भ्रष्ट लोगो के हाथो बिक चूका है !तभी तो सायद ऐसे राज्य जहा पर् सायद शिक्षा गावो तक ना पहुच पाई हो पर् कुछ चेनलो पर् सरकार की झूठी तारीफ की जाती है जो सायद कभी कभी आधे य एक घंटे तक चलती है !और सरकार कई तरह के कानून बनाती है की जनता की आवाज़ सीधी सरकार तक पहुचे पर् सायद जनता की आवाज़ जिला के कलेक्टर तक ही नहीं पहुच पाती है !क्यों की एक आम आदमी को क्ल्लेक्टेर के पास अपनी बात कहने के लिए जाने तक नहीं दिया जाता !अरे भाई उनके बॉडीगार्ड जो उनके साथ लगे रहते है! वे कलेक्टर साहब की रक्षा ठीक उसी तरह करते है !जैसे मधुमखी अपने छाते की करती है ! क्यों की मेरे हिसाब से सायद यहाँ कानून आम लोगो के लिए ही बस होता है !
और हा मेरा एक सवाल जो सायद आप लोग बता पाए की आजकल भारत में योग्य आदमी की जगह अयोग्य आदमी ही शासन में क्यों लिए जा रहे है !यह बात मेरी समझ में नहीं आती इसे आप ही बता सके !
और हा अंत में एक गाना आपके लिए जो इस देश की व इस देश के नेताओ के बारे कुछ कह रहा है !तो आप सुन ले !

Wednesday, June 22, 2011

कौन थी रानी दुर्गावती


आज आपके सामने पेश है !बुंदेलखंड की एक और महारानी की वीरता की कहानी जिनका नाम था रानी दुर्गावती नाम तो सुना ही होगा !
बुंदेलखंड में कालिंजर दुर्ग(बांदा)

अपनी विशालता व भब्यता के लिए प्रसिद्ध है!यहाँ के राजा कीर्ति सिंह की पुत्री थी रानी दुर्गावती !उनका जन्म 1540 के आस-पास हुआ था !
बालिका दुर्गा ने बचपन से ही अस्वा रोही व सस्त्र संचालन तथा तेराकी में निपुरता प्राप्त कर ली थी !तीर भाले व बन्दुक का निशाना उनका अचूक था !शेरो का आमने सामने शिकार करना उनका महत्वपूर्ण शौक था!"आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे" !

Wednesday, June 08, 2011

अब pdf फाइल को एडिट करने के साथ करे बहुत कुछ


आप यदि pdf फाइल को एडिट करना चाहते हो !लेकिन मन में एक सवाल की कहा से pdf फाइल को एडिट करे !तो भाई टेंसन मत लो क्यों की आज में आपके लिए लेकर आया हू ! एक ऐसा टूल जिसके द्वारा आप यह काम कर सकते है ! चलो इस टूल का आपको हम नाम भी बता दे! इस टूल का नाम है ! pdf editer ! इसके द्वारा आप pdf फाइल के साथ बहुत कुछ कर सकते है जिसकी लिस्ट बहुत बड़ी है ! ! इसके द्वारा तो आप pdf फाइल को बना भी सकते है! और pdf फाइल में फोटो जोड़ सकते है !कई काम आप इस टूल के द्वारा कर सकते है ! तो देर किस बात की भाई अभी चलकर इस टूल को डाउनलोड कर ही लेते है !
इस टूल को डाउनलोड करने के लिए " यहाँ क्लिक करे "! इस पर् क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर् नई विंडो खुल जायेगी ! जो कुछ इस तरह दिखाई देगी !जैसे ऊपर दी गयी है!
इस विंडो के नीचे और ऊपर भाग में डाउनलोड का आप्शन दिया गया है !बस आपको वही पर् क्लिक कर देना है !और आपका टूल डाउनलोड हो जायेगा !और इंस्टाल करने के बाद इस टूल का उपयोग करे !

Saturday, June 04, 2011

देखे अपने बच्चे की फोटो अभी !


आज में आपको एक ऐसी साईट के बारे में बताने जा रहा हूँ!यह साईट बहुत ही मज़ेदार साईट है!पर सायद बहुत ही कम लोग इस साईट के बारे में जानते हो!तो अब और चर्चा छोडकर इस साईट के बारे में बताता हू! इस साईट पर आप अपने बच्चे की फोटो देख पायेगे शादी से पहले ही ! कैसे अरे भाई बताते है!जरा इन्तजार तो करो!क्या होता है! में आपको बताता हू !इस साईट पर आपको अपनी और अपने पार्टनर की फोटो अपलोड करनी पड़ती है! आगे पढ़ने के लिए "यहाँ क्लिक करे"

Thursday, June 02, 2011

क्या आप जानते है !छवि राजावत को !


क्या आप जानते है छवि राजावत को ! नहीं अरे भाई आखिर फुर्सत मिले न्यूज देखने की तब तो जानोगे की कौन है!आखिर छवि राजावत !
चलिये हम बताते है !आखिर कौन है !छवि राजावत और में ये आज छवि राजावत का टाँपिक लेकर क्यों बैठ गया हूँ !चलिये आपका भी परिचय कराते है छवि राजावत से
परिचय नाम –छवि राजावत
खास बात –भारत के राजस्थान के सोडा गाव की सरपंच आगे पढ़ने के लिए "यहाँ क्लिक करे"