Saturday, July 30, 2011

किसी को भी भेजे गए scrap के नीचे लिखे अपने ब्लॉग का य फ़िर अपना नाम

आपने कभी ऑरकुट और फेसबुक साईट पर् स्क्रैप भेजे है जबाब होगा हा !पर् आपने स्क्रैप की जिस साईट से स्क्रेप भेजे होगे उस साईट के नीचे सायद उस साईट का नाम लिखा रहता है !यह देखकर आपके मन में ख्याल भी आया होगा की इस साईट के जगह मेरा य मेरे ब्लॉग का नाम होता तो कितना अच्छा होता !और उस पर् क्लिक करके कास मेरे ब्लॉग पर् भी पंहुचा जा सकता तो यह पोस्ट आपके लिए ही है !आज में आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हू जिसके द्वारा आप यह कर सकते है !इस ट्रिक के द्वारा आप अपनी साईट पर् you tube के द्वारा कोई विडियो डालते है तो उस विडियो के नीचे भी आप अपना नाम ड़ाल सकते है !
चलो अब में आपको बताता हू की ट्रिक क्या है ! यह ट्रिक HTML CODE में परिबर्तन करके अपनाई जाती है !यह ट्रिक आपके बहुत काम की होगी यदि आप HTML CODE नहीं जानते !
में आपको कुछ उदाहरण देकर बताता हू की यह कैसे किया जाता है! जैसे मैने अपनी ऑरकुट प्रोफाइल पर् अपने दोस्त को यह स्क्रैप भेजा इस स्क्रैप के नीचे उस साईट का नाम लिखा है जिसके द्वारा इस स्क्रैप का कोड प्राप्त किया है देखे
पहले


Scrappur.Com


बाद में


samratbundelkhand.com

अब इसी scrap के नीचे मैने इस ट्रिक के द्वारा लिख दिया samratbundelkhand.com अपने ब्लॉग के नाम की जगह आप कुछ भी लिख सकते है लिख सकते है !पर् हम लिंक वही डालेगे जिस पर् किसी को भी इस पर् क्लिक करके पहुचाना चाहते है ! अब यह कैसे होता आपको बताता हू जैसे पहले वाले स्क्रैप का कोड है!






अब में आपको बताता हू की आपको कहा कहा कोड में परिवर्तन करना है !सबसे पहले हमें कोड में देखना है की href=”http:// के बाद कोड में कोन सी साईट लिखी है !जैसे इस कोड में लिखा है scrapper.com तो इस साईट की जगह हम अपने ब्लॉग का य उस साईट का नाम लिख सकते है !जिस पर् हम किसी को इस पर् क्लिक करके पहुचाना चाहते है !इस के बाद हमें कोड में देखना है की >यहाँ पर्< , > और <,के बीच में क्या लिखा है !जैसे इस कोड में लिखा है scrappur.com इसकी जगह आपको यहाँ पर् वही लिखना है जो आप स्क्रैप के नीचे दिखाना चाहते है !
इस कोड को देखकर आपको आपको सब कुछ पता चल जायेगा देखे




मुजहे लगता यह अब आपको आ गया होगा ! मैने बड़ी बारीकी के साथ आपको यह बताया है !यदि अब भी आपको कोई परेशानी है !तो आप मेरे से संपर्क कर सकते है !

पर् याद रखे यह ट्रिक उन्ही स्क्रैप वाली साईट पर् काम आएगी जो कोड को कॉपी करके scrap भेजने की सुभिधा देती है !



अगले माह की कौन बनेगा विजेता प्रतियोगता-२ में भाग जरुर ले !
by
Photobucket

Friday, July 29, 2011

कौन बनेगा विजेता प्रतियोगता -१ के विजेता है

Bhagat Singh Panthi
Graphic Designer, Bhopal

सम्राट बुंदेलखंड की पहली प्रतियोगता
कौन बनेगा विजेता प्रतियोगता -1
का विजेता आखिर मिल ही गया !इस प्रतियोगता में कुल १० लोगो ने भाग लिया इन सभी लोगो ने मेल किये पर् कुछ ना कुछ गलत किया पर् सबसे पहले और सही जबाब हमें भेजे भगत सिंग पंथी जी ने जो की भोपाल मद्यप्रदेश भारत के रहने वाले है !
इस प्रतियोगता में कुल ६ सवाल इसी ब्लॉग से सम्बंधित पूछे गए और उन सभी ६ सवालो के जबाब कुछ इस प्रकार दिए भगत जी ने-
1.छवि राजावत ने किस कॉलेज से स्नातक की है?
Ans : दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से
2.शिवाजी जी और महाराजा छत्रसाल की मुलाकात किस सन में हुई?
Ans; सन 1668
3.रानीदुर्गावती जी के पिता का क्या नाम था ?
Ans; राजा कीर्ति सिंह
4.रानी लक्ष्मीबाई ने अपने अंत समय में किस साधु के हाथो गंगा जल पीकर देह त्याग दिया?
Ans;साधु गंगादास
5.इस ब्लॉग के लास्ट में डाले विडियो में कितने लोग पानी में बहाकर खाई में चले गए ?
Ans : 5
6.इस ब्लॉग में song of the day में कोन सा song डाला है
Ans:ye mausam ka jaadu hai mitwa

भगत जी को बहुत ही जल्द एक इ अशासकीय प्रमाणपत्र जो उनके ब्लॉग य साईट के लिए मात्र एक इस ब्लॉग द्वारा आयोजित प्रतियोगता के विजेता होने का सबूत होगा जो सम्राट बुंदेलखंड द्वारा दिया जायेगा
पर् यह कही मान्य नहीं होगा !
पर् जो लोग इस प्रतियोगता में नहीं हो पाए विजेता य नहीं ले पाए भाग तो निराश ना हो अगले माह की प्रतियोगता में भाग ले ! और इस प्रतियोगता के बारे में बताये सभी को

हमारी तरफ से भगत सिंग पंथी जी को हार्दिक सुभकामनाये !

कौन बनेगा विजेता प्रतियोगता -1


प्रतियोगता के सभी नियम "पिछले लेख "में दे दिए गए है !अब बारी है सवालो की आपको अपने सवाल नाम व फोटो के साथ shuklaupendra890@gmail.com पर् भेजना है !और जवाब 12घंटे के अंदर भेज दे !
सवाल -
1.छवि राजावत ने किस कॉलेज से स्नातक की है?
2.शिवाजी जी और महाराजा छत्रसाल की मुलाकात किस सन में हुई?
3.रानीदुर्गावती जी के पिता का क्या नाम था ?
4.रानी लक्ष्मीबाई ने अपने अंत समय में किस साधु के हाथो गंगा जल पीकर देह त्याग दिया?
5.इस ब्लॉग के लास्ट में डाले विडियो में कितने लोग पानी में बहाकर खाई में चले गए ?
6.इस ब्लॉग में song of the day में कोन सा song डाला है !

विजेता आप भी हो सकते है !भेजे अपने जबाब सारे जबाब इसी ब्लॉग में मिल जायेगे तो देर किस बात की हो जाईये सुरु !
और हा विजेता को इस ब्लॉग पर् नाम खोसित होने के साथ मिलेगा एक अशासकीय इ प्रमाणपत्र सिर्फ आपके ब्लॉग के लिए आपके नाम के साथ यह प्रमाणपत्र सिर्फ आपके विजेता होने मात्र का सबूत होगा जिसे आप अपने ब्लॉग पर् लगा सकेगे याद रखे यह कही मान्य नहीं होगा !

Thursday, July 28, 2011

कौन बनेगा बिजेता प्रतियोगता





सम्राट बुंदेलखंड आयोजित कर रहा है !एक प्रतियोगता जिसमे इसी ब्लॉग से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेगे !आप अपने जबाब हमें SHUKLAUPENDRA890@GMAIL.COM PAR १२ घंटे के अंदर भेजना है !विजेता कोई एक चुना जायेगा जिसका नाम १२ घंटे के बाद इसी ब्लॉग पर् घोषित आपकी फोटो के साथ किया जायेगा इसीलिए जबाब के साथ आप अपनी फोटो जरुर ईमेल करे !इस प्रतियोगता में कोई भी भाग ले सकता है !बच्चे भी चाहे तो इस प्रतियोगता में भाग ले सकते है !इसमें इस ब्लॉग से सम् बंधित ६ सवाल पूछे जायेगे !सभी सही और पहले जबाब भेजने वाले को विजेता घोषित किया जायेगा !पर् यदि आप लेट पहुचे तो ये ना सोचे की अब क्या क्यों की आप से पहले भेजे गए जबाब गलत भी हो सकते है !और इस प्रतियोगता के बारे में आप कई लोगो को बतलाकर इस ब्लॉग पर् उनको इस प्रतियोगता में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर सकते है !आखिर तभी तो सभी लोग जानेगे की आप ही विजेता हुए है !

आखिर कोन बनेगा विजेता बुंदेलखंड

याद रखे जो जीता वही सिकंदर

अब आपको इस प्रतियोगता के सवाल दिनाक 29/7/2011 को दोपहर १ और २ के बीच में प्रकाशित किये जायेगे !



याद रखे बुंदेलखंड विजेता कही आप तो नहीं

Monday, July 25, 2011

क्यों कराना चाहती है फ्रीडा पिंटो अपना डीएनए टेस्ट




आस्कर विजेता फिल्म की नायिका फ्रीडा आखिर क्यों करना चाहती है !अपना डीएनए टेस्ट आइये आपको बता दे

अपने पूर्वजों का इतिहास जानने के लिए भायतीय मूल की अदाकारा फ्रीडा पिंटो अपना डीएनए टेस्ट कराने वाली हैं। 2008 में फिल्म "स्लमडॉग मिलेनियर" से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाली 26 वर्षीय फ्रीडा को लगने लगा है कि उनके पूर्वजों का संबंध पुर्तगाल से हो सकता है।

फ्रीडा के मुत‌ाबिक पुर्तगाल के लोग उन्हें देखकर कहते हैं कि मैं उनके जैसी दिखती हूं। लेकिन फ्रीडा को गैर भारतीय कहलाना कतई अच्छा नहीं लगता।
पिंटो कहती है कि जब वह इस्तान्बुल गई थीं तो महिलाओं के एक समूह ने पिंटो नाम की वजह से उन्हें पुर्तगाली समझ लिया था। इस बस के बावजूद
फ्रीडा अपने पूर्वजों के बारे में जड़ाजानने के लिए उत्सुक ह
डीएनए टेस्ट कराने के पीछे फ्रीडा का मुख्य मकसद लोगों के बीच फैला भ्रम है। फ्रीडा जब कभी विदेश में धूमने जाती हैं तो ज्यादातर लोग उसके मूल निवास के बारे में गलत सोचते हैं। लोगों को यह यकीन नहीं होता कि फ्रीडा भारतीय हैं। मालूम हो कि फ्रीडा दक्षिण भारत के मंगलौर की रहने वाली हैं। फ्रीडा ने कहा कि वह भारतीय संस्कृति से संबंध रखने वाली हिंदू लड़की है लेकिन फिर भी डीएनए टेस्ट जरूर कराना चाहेंगी।

Wednesday, July 20, 2011

आखिर कहा से आया समोसा


समोसा दक्षिण एशिया का एक लोकप्रिय व्यंजन है। इस लज़ीज़ त्रिभुजाकार व्यंजन को आटा या मैदा के साथ आलू के साथ बनाया जाता है और चटनी के साथ परोसा जाता है। ऐसा माना जाता है कि समोसे की उत्पत्ति उत्तरी भारत में हुई ऑर फिर यह धीरे-धीरे पूरे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी काफी लोकप्रिय हुआ। यह भी माना जाता है कि समोसा मध्यपूर्व से भारत आया और धीरे-धीरे भारत के रंग में रंग गया। कुछ इतिहासकारों का कहना है कि दसवीं शताब्दी में मध्य एशिया में समोसा एक व्यंजन के रूप में सामने आया था। 13-14वीं शताब्दी में व्यापारियों के माध्यम से समोसा भारत पहुँचा। महान कवि अमीर खुसरो (1253-1325) ने एक जगह जिक्र किया है कि दिल्ली सल्तनत में उस दौरान स्टड मीट वाला घी में डीप फ्राई समोसा शाही परिवार के सदस्यों व अमीरों का प्रिय व्यंजन था। १४ वीं शताब्दी में भारत यात्रा पर आये इब्नबतूता ने मो0 बिन तुगलक के दरबार का वृतांत देते हुए लिखा कि दरबार में भोजन के दौरान मसालेदार मीट, मंूगफली और बादाम स्टफ करके तैयार किया गया लजीज समोसा परोसा गया, जिसे लोगों ने बड़े चाव से खाया। यही नहीं 16वीं शताब्दी के मुगलकालीन दस्तावेज आईने अकबरी में भी समोसे का जिक्र बकायदा मिलता है।

समोसे का यह सफर बड़ा निराला रहा है। समोसे की उम्र भले ही बढ़ती गई पर पिछले एक हजार साल में उसकी तिकोनी आकृति में जरा भी परिवर्तन नहीं हुआ। आज समोसा भले ही शाकाहारी-मांसाहारी दोनों रूप में उपलब्ध है पर आलू के समोसों का कोई सानी नहीं है और यही सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है। इसके बाद पनीर एवं मेवे वाले समोसे पसंद किये जाते हैं। अब तो मीठे समोसे भी बाजार में उपलब्ध हैं। समोसे का असली मजा तो उसे डीप फ्राई करने में है, पर पाश्चात्य देशों में जहाँ लोग कम तला-भुना पसंद करते हैं, वहां लोग इसे बेक करके खाना पसंद करते हैं। भारत विभिन्नताओं का देश है, सो हर प्रांत में समोसे के साथ वहाँ की खूबियाँ भी जुड़ती जाती हैं। उ0प्र0 व बिहार में आलू के समोसे खूब चलते हैं तो गोवा में मांसाहारी समोसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। पंजाबी समोसा खूब चटपटा होता है तो चाइनीज क्यूजीन पसंद करने वालों के लिए नूडल्स स्टड समोसे भी उपलब्ध हैं। बच्चों और बूढ़ों दोनों में समोसे के प्रति दीवानगी को भुनाने के लिए तमाम बहुराष्ट्रीय कम्पनियां इसे फ्रोजेन फूड के रूप में भी बाजार में प्रस्तुत कर रही हैं।

Wednesday, July 06, 2011

ब्लॉग widget बनाने के साथ बनाए मोबाइल app भी बिना तकनीकी ज्ञान के


आज आपके लिए पेस है !एक ऐसी वेबसाइट जो आपके लिए बड़ी ही उपयोगी साबित हो सकती है !क्या है यह साईट चलो इसके बारे में भी बता ही देते है !इस वेबसाइट के जरिये आप अपने ब्लॉग के लिए widget बना सकते है !वो भी बिना कुछ तकनीकी ज्ञान के और बहुत कुछ आप यहाँ कर सकते है अपने ब्लॉग के लिए बस आपको यहाँ अपने ब्लॉग का पता डालना होगा और कुछ मामूली सी जानकारी अपने ब्लॉग के बारे में यहाँ पर् डालनी होगी ! अपने ब्लॉग का widget बनाते समय !और इस widget को अपने ब्लॉग पर् लगाने के बाद कोई भी आपके ब्लॉग के widgets को अपने ब्लॉग पर् लगा सकता है ! जिससे आपका ब्लॉग कई लोगो तक पहुचता है !इस widget के नीचे get widget का विकल्प होता है !जिससे कोई भी यह कोड प्राप्त करके आपके ब्लॉग का widget अपने ब्लॉग पर् लगा सकता है !बस widget बनाने के बाद आपको यहाँ पर् अपना अकाउंट बनाना पड़ता है widget का कोड प्राप्त करने के लिए!
इस साईट पर् एक और शुभिधा है !की आप यहाँ से अपने मोबाइल के लिए web aap भी बना सकते है !बिना तकनीकी ज्ञान के !
आपके ब्लॉग का widget कैसा दिखेगा इसके लिए
सम्राट बुंदेलखंड ब्लॉग के widget की फोटो इस पोस्ट में सबसे ऊपर दी गयी है !
इस साईट पर् जाने के लिए बस "यहाँ क्लिक करे"
इस साईट पर् जाते ही आपको नई विंडो नज़र आएगी जहा पर् आपको widget पर् क्लिक करके आगे बढना है !
इस साईट पर् आप अपने ब्लॉग के लिए बहुत कुछ कर सकते है !