चलो अब में आपको बताता हू की ट्रिक क्या है ! यह ट्रिक HTML CODE में परिबर्तन करके अपनाई जाती है !यह ट्रिक आपके बहुत काम की होगी यदि आप HTML CODE नहीं जानते !
में आपको कुछ उदाहरण देकर बताता हू की यह कैसे किया जाता है! जैसे मैने अपनी ऑरकुट प्रोफाइल पर् अपने दोस्त को यह स्क्रैप भेजा इस स्क्रैप के नीचे उस साईट का नाम लिखा है जिसके द्वारा इस स्क्रैप का कोड प्राप्त किया है देखे
पहले

Scrappur.Com
बाद में

samratbundelkhand.com
अब इसी scrap के नीचे मैने इस ट्रिक के द्वारा लिख दिया samratbundelkhand.com अपने ब्लॉग के नाम की जगह आप कुछ भी लिख सकते है लिख सकते है !पर् हम लिंक वही डालेगे जिस पर् किसी को भी इस पर् क्लिक करके पहुचाना चाहते है ! अब यह कैसे होता आपको बताता हू जैसे पहले वाले स्क्रैप का कोड है!
अब में आपको बताता हू की आपको कहा कहा कोड में परिवर्तन करना है !सबसे पहले हमें कोड में देखना है की href=”http:// के बाद कोड में कोन सी साईट लिखी है !जैसे इस कोड में लिखा है scrapper.com तो इस साईट की जगह हम अपने ब्लॉग का य उस साईट का नाम लिख सकते है !जिस पर् हम किसी को इस पर् क्लिक करके पहुचाना चाहते है !इस के बाद हमें कोड में देखना है की >यहाँ पर्< , > और <,के बीच में क्या लिखा है !जैसे इस कोड में लिखा है scrappur.com इसकी जगह आपको यहाँ पर् वही लिखना है जो आप स्क्रैप के नीचे दिखाना चाहते है !
इस कोड को देखकर आपको आपको सब कुछ पता चल जायेगा देखे
मुजहे लगता यह अब आपको आ गया होगा ! मैने बड़ी बारीकी के साथ आपको यह बताया है !यदि अब भी आपको कोई परेशानी है !तो आप मेरे से संपर्क कर सकते है !
पर् याद रखे यह ट्रिक उन्ही स्क्रैप वाली साईट पर् काम आएगी जो कोड को कॉपी करके scrap भेजने की सुभिधा देती है !
अगले माह की कौन बनेगा विजेता प्रतियोगता-२ में भाग जरुर ले !
by
