
आज में आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाला हू !जिसके बारे में सायद ही आप जानते हो यहाँ पर् इतिहास के उस दिन की याद आज भी मोजूद है !में बात कर हू बुंदेलखंड में जिला पन्ना में जो हीरो के लिए प्रसिद है!यहाँ पर् ४ सितम्बर 1929 को स्वतंत्रता सेनानी श्री चंद्रशेखर की अध्यक्षता में क्रांतिकारियो की बैठक सम्पन हुई थी !इस बैठक का आयोजन पंडित राम सहाय तिवारी ने किया था !इसमें जिला टीकमगढ़ के श्री नारायणदास खरे व प्रेम नारायण और सरीला के निवासी विहारी लाल और महोबा के निवासी जय नारायण और झाँसी के चार अन्य लोगो ने इस बैठक में भाग लिया था !यह जगह बहुत घने जंगल में आज भी मोजूद है जहा पर् पांडव फोल नाम का जल प्रपात भी है !यह जगह पन्ना टाइगर रिजर्व के पास ही है !जहा पर् चन्द्रशेखर जी की प्रतिमा भी बनी हुई है !
4 comments:
Jaankaari ke liye aabhar
kripya 4september ko vistrit
aalekh likhiyega.
Prateeksha rahegi.
बहुत अच्छी जानकारी....
कृपया, बुन्देली संस्कृति की जानकारी का भी समावेश करें.
शरद जी बुन्देली संस्कृति की जानकारी भी आप लोगो को उपलब्ध करवाने का प्रयाश करुगा बस आप लोगो का सहयोग बना रहे !और हा आप लोग इस ब्लॉग पर् जिस विषय के बारे में जानकारी चाहते है !बस आप बताये धन्यवाद
Post a Comment