Monday, July 25, 2011
क्यों कराना चाहती है फ्रीडा पिंटो अपना डीएनए टेस्ट
आस्कर विजेता फिल्म की नायिका फ्रीडा आखिर क्यों करना चाहती है !अपना डीएनए टेस्ट आइये आपको बता दे
अपने पूर्वजों का इतिहास जानने के लिए भायतीय मूल की अदाकारा फ्रीडा पिंटो अपना डीएनए टेस्ट कराने वाली हैं। 2008 में फिल्म "स्लमडॉग मिलेनियर" से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाली 26 वर्षीय फ्रीडा को लगने लगा है कि उनके पूर्वजों का संबंध पुर्तगाल से हो सकता है।
फ्रीडा के मुताबिक पुर्तगाल के लोग उन्हें देखकर कहते हैं कि मैं उनके जैसी दिखती हूं। लेकिन फ्रीडा को गैर भारतीय कहलाना कतई अच्छा नहीं लगता।
पिंटो कहती है कि जब वह इस्तान्बुल गई थीं तो महिलाओं के एक समूह ने पिंटो नाम की वजह से उन्हें पुर्तगाली समझ लिया था। इस बस के बावजूद
फ्रीडा अपने पूर्वजों के बारे में जड़ाजानने के लिए उत्सुक ह
डीएनए टेस्ट कराने के पीछे फ्रीडा का मुख्य मकसद लोगों के बीच फैला भ्रम है। फ्रीडा जब कभी विदेश में धूमने जाती हैं तो ज्यादातर लोग उसके मूल निवास के बारे में गलत सोचते हैं। लोगों को यह यकीन नहीं होता कि फ्रीडा भारतीय हैं। मालूम हो कि फ्रीडा दक्षिण भारत के मंगलौर की रहने वाली हैं। फ्रीडा ने कहा कि वह भारतीय संस्कृति से संबंध रखने वाली हिंदू लड़की है लेकिन फिर भी डीएनए टेस्ट जरूर कराना चाहेंगी।
लेबल:
कुछ और भी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
फ्रीडा पूरी तरह से यकीन होना चाहती है की वो भारतीय है ! अगर डी एन ए कराना उनको सही लगता है तो ये उनकी मर्ज़ी!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
उपेन्द्र भाई .डी एन ए फिंगर प्रिंटिंग वन्श्वेल की शिनाख्त तो कर सकती है .राष्ट्र -वेळ की कैसे करेगी ?.क्या एशियाई ,जीवन इकाइयां जुदा हैं .योरपीय और अमरीकी से ?हमारे दिमाग में यह सवाल कौंधा है ?
बेशक ये उनकी मर्ज़ी है...लेकिन यह कहीं पब्लिसिटी की चक्कर तो नहीं है....
hmm...informative post .
अपनी नारजी का मालिक हर कोई है .. अगर उन्हें करवाना है तो कोई बात नहीं ...
kuchh na kuchh to naya aur ajeeb karana hi hai....
Post a Comment